अब भारतीय फिल्में निशाने पर- पेट्रोल छिड़क थिएटर में लगाई आग

ओटावा। कनाडा में चल रही भारत विरोधी गतिविधियां शांत होने के बजाय लगातार अंजाम देते हुए आगे बढ़ाई जा रही है। अब भारतीय फिल्मों को निशाना बनाने के लिए थिएटर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। इस दौरान एक अन्य थिएटर के दरवाजे पर गोलियां भी चलाई गई। इस घटनाओं के पीछे खालिस्तानियों का हाथ होने की आशंका जताई गई है।
शुक्रवार को कनाडा में भारतीय फिल्मों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। कनाडा के ओंटारियो के ओकविले में स्थित फिल्म थिएटर में पेट्रोल छिड़कने के बाद उसमें आग लगाने की घटना सामने आई है।
एक अन्य घटना में फिल्म थिएटर पर पहुंचे बवालियों ने वहां दरवाजे पर गोलियां चलाई है, दोनों ही घटनाओं में गनीमत इस बात की रही है कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिन थियेटरों पर हमले किए गए हैं उनमें भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही थी वो, ऐसे हालातों में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को प्रभावित करने के लिए यह योजना के मुताबिक लक्षित हमले किए जा रहे हैं।
इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।