108 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा - क्यों

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा ने आज सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में खेलने से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना, खेल के मैदान पर राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अच्छा खेलने की कोशिश करना, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूप से आज से संन्यास ले रहे हैं। बताया जाता है कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के शानदार बल्लेबाज रहे हैं । चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। अपने करियर में चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्द्ध शतक भी ठोके हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने पांच वनडे इंटरनेशनल मुकाबले भी भारत की तरफ से खेले हैं। चेतेश्वर पुजारा फिलहाल भारतीय टीम में अलग-थलग चल रहे थे। 37 साल के चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 41 रन की पारी खेली थी।