भारतीय कारोबारी की कनाडा में गोली मारकर हत्या-पैतृक गांव में शोक की लहर

भारतीय कारोबारी की कनाडा में गोली मारकर हत्या-पैतृक गांव में शोक की लहर

नई दिल्ली। भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की कनाडा के अबाॅटसफोर्ड में गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है।

बुधवार को कनाडा के अबाॅटसफोर्ड में अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी मिल रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि दर्शन सिंह साहसी नशे के कारोबार से जुड़े हुए थे और उन्होंने पैसे मांगने पर गैंग को देने से इनकार कर दिया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि दर्शन सिंह साहसी नशे का कारोबार करता था। गैंग ने दावा किया है कि नशे का मोटा कारोबार करने वाले दर्शन सिंह से जब गैंग द्वारा रंगदारी के तौर पर पैसा मांगा गया तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया और गैंग के नंबर को ब्लॉक कर दिया।

मर्डर की इस वारदात को लेकर दर्शन सिंह साहसी के पैतृक गांव पंजाब के राजगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है। दर्शन सिंह साहसी के परिजनों ने बताया है कि कारोबारी ने मेहनत करके अरबों खरबों रुपए की कंपनी खड़ी की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top