भारत पाक मैच विरोध- सडक पर टीवी पर बजाया लटठ- नारेबाजी व प्रदर्शन

भारत पाक मैच विरोध- सडक पर टीवी पर बजाया लटठ- नारेबाजी व प्रदर्शन

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप- 2025 के अंतर्गत आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले को लेकर क्रिकेट पर प्रशंसक दो खेमों में बंट गए हैं। कहीं टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन किये जा रहे हैं तो कहीं विरोध में टीवी सड़क पर रखकर उनके ऊपर पब्लिक लटठ बजा रही है।

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले ने देश के क्रिकेट प्रशंसकों को दो भागों में बांट दिया है।

कुछ लोग जहां इस महा मुकाबले का विरोध कर रहे हैं तो वहीं अनेक लोग टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन कर आहूतियां दे रहे हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए भारत पर पाक मैच विरोध के चलते शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर तिरंगे झंडे लेकर प्रदर्शन किया और इस दौरान एलसीडी टीवी सड़क पर रखकर तोड़े।

समर्थकों टीवी के ऊपर लाठियां बजाते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का विरोध किया।

उधर बेंगलुरु में इकट्ठा हुए क्रिकेट प्रेमियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद किये। उधर असदुद्दीन ओवैसी ने असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने से इनकार करने का अधिकार नहीं है?

उधर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्लब, पब एवं रेस्टोरेंट प्रबंधन से कहा है कि वह अपने यहां इस मुकाबले को नहीं दिखाएं, अगर ऐसा हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। वह इसलिए कि भारत पाक मुकाबला देश के साथ एक धोखा है।

उधर वाराणसी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की जीत को लेकर हवन पूजन किया गया और भारत की टीम की जीत की प्रार्थनाएं की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top