भारत पाक मैच- दरोगा BCCI का पुतला छीनकर सरपट भागा- तोडे टीवी

भारत पाक मैच- दरोगा BCCI का पुतला छीनकर सरपट भागा- तोडे टीवी

लखनऊ। एशिया कप 2025 के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले मुकाबले से पहले कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े युवाओं ने मैच का जोरदार विरोध करते हुए बीसीसीआई का पुतला फूंकने का प्रयास किया। लेकिन उक्त पुतले को मौके पर पहुंचा दरोगा उनसे छीन कर भाग गया।

रविवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से जुड़े युवक भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबला का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने के लिए निकले थे।


भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विरोध में नारेबाजी करते हुए हजरतगंज पहुंचे युवाओं ने वहां पर बीसीसीआई का पुतला पहुंचने का प्रयास किया।

युवाओं ने पहले बीसीसीआई के पुतले पर कालिख पोती और फिर उसे आग के हवाले करने लगे, इस दौरान उनकी पुलिस वालों के साथ झड़प हो गई।

इसी बीच मौके पर मौजूद दरोगा ने नारे बाजी कर रहे युवकों के हाथ से बीसीसीआई का पुतला छीना और उसे लेकर सरपट भाग गया।

उधर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों ने क्रिकेट पिच बनाई और विकेट एवं बैट के साथ भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान भारत की जीत के लिए हवन भी किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top