मोहर्रम जुलूस में भारत का विरोध- लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

मोहर्रम जुलूस में भारत का विरोध- लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

देवरिया। मोहर्रम के जुलूस में मशाल लेकर चल रहे युवकों ने अपने खतरनाक इरादे उजागर करते हुए देश विरोधी नारे लगाए और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया। नारेबाजी के बाद इलाके में उत्पन्न हुए तनाव के चलते स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड को उठाया है।

देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को देर रात जिस समय मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था तो मशाल लेकर आगे चल रहे युवकों ने अचानक से अपना वजूद दिखाने के लिए देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। ताजिया जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने जब पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए तो कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी के साथ इलाके के लोगों के बीच तक पहुंच गया।


मशाल लेकर चल रहे युवाओं द्वारा की गई नारेबाजी के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया और भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड उठानी शुरू कर दी।

जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर देश विरोधी नारे बुलंद करने वालों की पहचान में जुटी हुई है।

फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण दल को भी प्रशासन द्वारा मौके पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दोषियों को कानून के मुताबिक दंडित किया जाएगा, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में होना बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top