भारत को अपना बचाव करने का अधिकार है - एस जयशंकर

नई दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को वाशिंगटन में क्वाड के सदस्य देशों के सहयोगी विदेश मंत्रियों से कहा कि भारत को आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा क रने का पूरा अधिकार है और इसका प्रयोग करने में देश संकोच नहीं करेगा। विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि वार्ड के साथी विदेश मंत्री भारत की इस बात को समझेंगे और इसे सहमत होंगे।
जयशंकर ने यह बात पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कही है। गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के जघन्य कृत्य के बाद भारत में छह और सात की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विभिन्न से आतंकवादी ठिकानों को सैन्य कार्रवाई में नष्ट कर दिया था।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद क्वॉड विदेश मंत्रियों की यह पहली बैठक है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो के निमंत्रण पर इस बैठक में भारत के अलावा जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेन्नी वांग भाग ले रही हैं।
इससे पहले आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्रवाई के महत्व को समझाया था।
विदेश मंत्री ने वार्ड बैठक में कहा कि भारत के अनुभवों को देखते हुए दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ रत्ती भर भी न में नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पीड़ित देश और आतंकवाद का अपराध करने वाले देश को एक ही तराजू पर नहीं तोला जाना चाहिए।
विदेश मंत्री ने कहा,“भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और हम उस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे क्वड के साथी इसे समझेंगे और इसकी सराहना करेंगे।”
भारत ने इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता पर बढ़ती चिंताओं की पृष्ठभूमि में, क्वाड बैठक ने स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित क्षेत्रीय व्यवस्था के प्रति समूह की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।
डा. जयशंकर ने कहा,“मैं यह कहकर शुरुआत करना चाहता हूं कि हम सभी स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा,“यह आवश्यक है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को चुनाव की स्वतंत्रता मिले, जो विकास और सुरक्षा पर सही निर्णय लेने के लिए बहुत आवश्यक है।”
भारत इस साल क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने वाला है।
विदेश मंत्री ने समुद्री क्षेत्र , लॉजिस्टिक्स सहयोग, शिक्षा और राजनीतिक समन्वय सहित प्रमुख क्षेत्रों में क्वाड की हाल की प्रगति को रेखांकित किया और कहा कि यह समूह ‘अधिक एकजुट, सुगठित और विषय केंद्रित’ बनने की दिशा में प्रगति कर रहा है।