भारत का अमेरिका को झटका- पोस्टल सर्विस अब पूरी तरह से सस्पेंड

भारत का अमेरिका को झटका- पोस्टल सर्विस अब पूरी तरह से सस्पेंड

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के बाद कस्टम विभाग के नए नियमों में पारदर्शिता के अभाव के चलते यह फैसला किया गया है।


सोमवार को अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर भारतीय डाक विभाग ने अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इसमें $100 तक के लेटर दस्तावेज तथा गिफ्ट आइटम्स भी शामिल है।

इससे पहले भारतीय डाक विभाग की ओर से 25 अगस्त से इन कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी पार्सल पर रोक लगाई गई थी। विभाग ने कहा है कि जब तक अमेरिका के 50% टैरिफ के बाद कस्टम विभाग के नए नियमों की स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं होती है और एयरलाइंस अमेरिका जाने वाले डाक पार्सल ले जाने को तैयार नहीं होती है उसे वक्त तक यह रोक जारी रहेगी।


भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि जिन लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है लेकिन उनके सामान को भेजा नहीं जा सका है, वह पोस्टेज का रिफंड ले सकते हैं ।

भारतीय डाक विभाग का कहना है कि वह हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top