राजधानी में इंडिया गेट हुआ गायब- आसमान में बिछी धुंध की चादर

राजधानी में इंडिया गेट हुआ गायब- आसमान में बिछी धुंध की चादर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दमघोंटू हवा ने अपने कहर को जारी रखते हुए अनेक इलाकों को सवेरे से ही धुंध की चादर से लपेट रखा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि धुंध में राजधानी का इंडिया गेट ही गायब हो गया है। राजधानी दिल्ली का एक्यूआई बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में हवा सांस लेने लायक नहीं रही है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को सवेरे और शाम को प्रदूषण तथा स्मॉग की परत के चलते सांस लेने में परेशानी सहित अनेक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर बेहद खतरनाक बना हुआ है। कई इलाकों में सवेरे से ही धुंध की चादर बिछी होने की वजह से राजधानी की शान और पहचान कहे जाने वाला इंडिया गेट पूरी तरह से गायब हुआ दिखाई दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक हवा की स्पीड कम होने सुबह और शाम को वातावरण में आकर पसर जाने वाला हल्का कोहरा और तापमान में करने के चलते अगले सप्ताह भर कमोबेश ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली के लोगों को इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले दिनों का सामना करना पड़ रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top