ए गाइड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं गाइड एकेडमी मे धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

ए गाइड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं गाइड एकेडमी मे धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

मुज़फ़्फ़रनगर। भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत पंजीकृत ए गाइड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित गाइड एकेडमी (ए प्री-स्कूल) में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण के साथ हुआ।


इस अवसर पर ए गाइड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक गुलफ़ाम गाइड एवं सचिव आक़िब राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण देशप्रेम की भावना से भर गया।

कार्यक्रम में गाइड एकेडमी के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व, राष्ट्रीय एकता और शिक्षा की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए। अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और राष्ट्र की प्रगति व एकता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top