ब्राह्मणों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र पोस्ट- दर्ज कराई शिकायत

बलरामपुर। ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर की गई अभद्र पोस्ट को लेकर इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया है। नाराज हुए लोगों ने थाने पहुंचकर इस बाबत दर्ज कराई शिकायत के बाद कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा में फेसबुक पर गुलफाम नामक व्यक्ति द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

क्षेत्र वासियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। फिलहाल थाने पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में वह उग्र प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्राह्मण समुदाय के लोग न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।