भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी- अरेस्ट होते ही आई गलती याद

भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी- अरेस्ट होते ही आई गलती याद

झांसी। भगवान श्री राम के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी हर्ष को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। टिप्पणी करने के बाद खुद को बयानवीर समझ रहा युवक पुलिस की गिरफ्त में आते ही बोला गलती हो गई, माफ कर दीजिए साहब।

बृहस्पतिवार को झांसी पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के बाद भगवान श्री राम के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी की खोजबीन करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सदर बाजार के रहने वाले आशीष सिंह ने बीते दिन थाना सदर में दी तहरीर में बताया था कि इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल हो रही है, जिसमें भटटा गांव का रहने वाला हर्ष पुत्र फूल सिंह भगवान श्री राम के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, जिससे आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंची है और लोगों में इसे लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढते ही आरोपी हर्ष बोला, गलती हो गई, माफ कर दीजिए साहब। पुलिस ने लिखा पड़ी कर बयानवीर को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top