कबाड़ी की करोड़ों की कोठी में इनकम टैक्स का छापा- 9 महीने जेल भी..

रोहतक। राजधानी से गाड़ियों में सवार होकर पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शहर के गीतांजलि एंक्लेव में मकान बनाकर रहने वाले कबाड़ी के घर छापा मार कार्यवाही की है। जीएसटी में गड़बड़ी करने के आरोप को लेकर छापामार कार्रवाई करने वाली आईटी टीम गहनता के साथ छानबीन कर रही है।
बृहस्पतिवार को मूल रूप से रोहतक के विशाल गढी मोहल्ले में रहने वाले विशाल उर्फ बबलू के गीतांजलि एंक्लेव में बने मकान पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की है। तकरीबन डेढ़ साल पहले कबाड़ी का काम करने वाले विशाल उर्फ बबलू ने गीतांजलि एंक्लेव में नया घर बनाया था।

बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली से दो गाड़ियों में सवार होकर सवेरे के समय पहुंची 9 सदस्यीय टीम ने विशाल के घर में घुसते ही अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सुरक्षा के लिए बाहर पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। इसके बाद से टीम लगातार विशाल के घर को खंगालते हुए सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि पुराने बस स्टैंड के पास कबाड़ी मार्केट में कबाड़ी की दुकान करने वाला विशाल पिछले दिनो टैक्स चोरी के मामले में 9 महीने की जेल भी काट चुका है।