भाजपा नेता के घर आयकर विभाग का छापा- बंद कराए सभी गेट

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के नेता के आवास पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से अन्य लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। जांच के लिए पहुंची टीम ने मकान के सभी गेट बंद करा दिए हैं और आवाजाही पर रोक लगा दी है।
शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रिंस चौधरी के स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढहनपुर स्थित पैतृक मकान पर छापा मार कार्यवाही की है।
आयकर विभाग की टीम के अधिकारी चार गाड़ियों में सवार होकर भारतीय जनता पार्टी के नेता के गांव बुढहनपुर स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही के लिए पहुंचे थे, मकान में घुसते की आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर के सभी प्रवेश द्वार बंद कराते हुए किसी की भी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी।
जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने भाजपा नेता के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के पिता सहदेव चौधरी एवं अन्य परिजनों से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
जानकारी मिल रही है कि भाजपा नेता प्रिंस चौधरी इलाके के एक प्रमुख साहूकार है और वह फाइनेंस का कारोबार करते हैं। पिछले कई वर्षों से गोल बाग के पास उनके फार्म हाउस रेस्टोरेंट का निर्माण चल रहा है।