रानी बाजार में हादसा-टेंट के सामान में लगी आग से लोगों में दहशत

सहारनपुर। महानगर के रानी बाजार में हुए हादसे में खाली प्लाट में रखें टेंट के सामान में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, आग लगने की इस घटना में टेंट का सामान कपड़े और बांस बल्लियां आदि जलकर राख हो गए हैं।
शनिवार की सवेरे महानगर के रानी बाजार में स्थित हरनाथपुर चौक के पास खाली पड़े प्लाट में रखें टेंट के सामान में आग लग गई, स्थानीय लोगों ने आग की लपटे एवं धुएं को देखते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के समय पर पहुंचने से आग को आसपास की रिहायशी बस्तियों में फैलने का मौका नहीं मिल सका। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन टेंट का सामान कपड़े और बांस बल्लियां आदि जलकर राख हो गए हैं।