मच्छरों के चक्कर में इंटर कॉलेज में हादसा- दर्जनों स्टूडेंट हुए बेहोश

मच्छरों के चक्कर में इंटर कॉलेज में हादसा- दर्जनों स्टूडेंट हुए बेहोश

बुलंदशहर। बड़ी संख्या में पनप रहे मच्छरों के विनाश के चक्कर में इंटर कॉलेज में हुए हादसे में दर्जनों छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए हैं। ट्रीटमेंट के लिए बेहोश हुए स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति पर नजदीकी नजर रखी जा रही है।

दरअसल जनपद बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव कनौना स्थित इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे थे, जिसके चलते स्कूल में बच्चों का पढ़ाई करना भारी पड़ रहा था।

मच्छरों के विनाश के लिए कॉलेज में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया था, मच्छरों से रोकथाम के लिए कराए गए कीटनाशक के छिड़काव के दौरान उचित सावधानी नहीं बरतने की वजह से कई विद्यार्थी कीटनाशक के दुष्प्रभाव की चपेट में आ गये।

कीटनाशक की तेज गंध और रसायनों के दुष्प्रभाव से प्रभावित हुए छात्र छात्रा बेहोश हो गए, बड़ी संख्या में अचानक छात्र-छात्राओं के बेहोश होने से कॉलेज प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बेहोश हुए छात्र-छात्राओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सभी पीड़ित छात्र-छात्राओं का अभी हॉस्पिटलों में इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजदीकी नजर रखी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top