ग्राम प्रधान चुनाव की दोबारा गिनती में 20 वोट से जीते धर्मपाल

ग्राम प्रधान चुनाव की दोबारा गिनती में 20 वोट से जीते धर्मपाल

बुढ़ाना। जनपद के ग्राम गोयला में हुए ग्राम प्रधान के चुनाव के वोटों की दोबारा हुई गिनती में धर्मपाल में 20 वोटों से जीत दर्ज की है। चुनाव के बाद हुई मतगणना में धर्मपाल को 19 वोटों से जीत मिली थी। विवाद के चलते दोबारा कराई गई गिनती में एक बार फिर से धर्मपाल को ही जीत हासिल हुई है।

शुक्रवार को अदालत के आदेश पर शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुए ग्राम प्रधान के चुनाव के मतों की गिनती बुढ़ाना स्थित तहसील परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोबारा से की गई।

दूसरी बार हुई गिनती में भी धर्मपाल ने सुभाष को हराकर जीत हासिल करने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए इस मर्तबा 20 वोटों से जीत हासिल की, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हुई वोटों की गिनती में धर्मपाल को 19 वोट से जीत हासिल हुई थी। इस मर्तबा जीत का अंतर एक वोट और अधिक हो गया है।

मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, जिसके चलते बुढाना पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ के जवान तहसील परिसर के भीतर और बाहर जमे रहे।

प्रशासन की सतर्कता के चलते पूरी हुई रिकाउंटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतों की गिनती के बाद दोबारा से धर्मपाल की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धर्मपाल को एक बार फिर से मिली जीत का जश्न मनाया।

दूसरी तरफ दोबारा हुई मतगणना में भी असफल रहे सुभाष के समर्थक मायूस नजर आए। पुलिस और प्रशासन की सजगता के चलते मौके पर किसी तरह का विरोध या हंगामा नहीं होने से पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top