रामलीला विवाद में SP ने SHO सहित कई पुलिसकर्मी कर दिए लाइन हाजिर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चल रही रामलीला के दौरान विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। कुछ असामाजिक तत्वों ने मंच पर प्रदर्शन कर रहे कलाकारों पर हमला कर दिया। घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेयी और दारोगा शिवचंद यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि देवरिया जिले के भटनी कस्बे में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में गुरुवार देर रात हंगामा हो गया। दर्शकों की भीड़ के बीच कुछ लोगों ने मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उस समय मंच पर “लंका दहन” का दृश्य चल रहा था, जिस पर कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए पथराव और मारपीट शुरू कर दी।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और दर्शक इधर-उधर भागने लगे। हमले में रामलीला के दो कलाकारों को चोटें आईं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने पुलिस पर देर से पहुंचने और कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर देवरिया के पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेयी और दारोगा शिवचंद यादव को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, एक अन्य हल्का सिपाही रामबचन यादव को भी कार्रवाई के दायरे में लिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिलहाल पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए हैं।
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की स्थिति न बिगड़े।
रामलीला कमेटी ने इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे।