मतदाता सूची अपडेट के नाम पर वंचित समाज के मताधिकार को छीनना चाहता है..

मतदाता सूची अपडेट के नाम पर वंचित समाज के मताधिकार को छीनना चाहता है..

पटना, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची अपडेट करने के नाम पर चुनाव आयोग वंचित समाज के मताधिकार को छीनना चाहता है।

राम ने गुरुवार को यहां कहा है कि मतदाता सूची अपडेट करने का कार्यक्रम आनन फानन में चलाया जा रहा है और इससे युवा, दलित, गरीब और अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि अपडेट के नाम पर उन्हें आगामी चुनाव में मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने की साजिश चुनाव आयोग कर रही है। यह कदम कांग्रेस और महागठबंधन के मतदाताओं को सुनियोजित तरीके से लक्षित करके संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन कागजातों की मांग इस प्रक्रिया के तहत की जा रही है वो मेहनतकश परिवार और समाज के पिछड़े वर्ग से आने वाले लोगों के पास इतने कम समय में प्रस्तुत कर पाने में असमर्थता को दरकिनार किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिशों में गिरफ्त बताते हुए कहा कि पिछले चुनावों में पांच राज्यों में भी चुनाव आयोग ने इसी प्रक्रिया के तहत लाखों युवाओं, वंचित समाज, दलितों और अल्पसंख्यकों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया था। ऐसा ही मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी किया गया और महाराष्ट्र का मामला तो हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उचित मंचों से बार बार उठाया लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। दूसरी ओर निकाय के उप चुनाव में ई वोटर पंजीकृत करने का कार्य संचालित किया जा रहा है जिसमें घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जा रही है जिसमें 10 प्रतिशत का लक्ष्य बीएलओ को दिया गया है जो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मददगार होगी क्योंकि वो फिर से छद्म रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का खेल खेलेगी और बिहार में चुनाव परिणामों को प्रभावित करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top