सामूहिक विवाह में रसगुल्लों की लूट- मिठाई खाने को मची आपाधापी

कानपुर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 600 जोड़ों की शादी के बाद खाने के लिए जबरदस्त लूट मच गई। खाने के लिए रखे गए रसगुल्लों पर बुरी तरह से टूट पड़े लोग एक साथ कई कई रसगुल्ले लेकर भागने लगे।
बृहस्पतिवार को औद्योगिक नगरी कानपुर के सीसीए स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। सवेरे 10:00 बजे से ही शादी के लिए अपना पंजीकरण करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजनों ने भी आना शुरू कर दिया था। शुरुआती औपचारिकताओं के बाद सभी को पंडाल के लिए रवाना किया गया। पंडाल में बनाए गए अग्नि कुंड में अग्नि को साक्षी मानकर 600 से भी ज्यादा जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि के सात फेरे लिए।
शादी के बाद खाने पर आमंत्रित किए गए लोगों ने लूटपाट का नजारा उत्पन्न कर दिया। खाने के लिए रखे गए रसगुल्लों पर बुरी तरह से टूट पड़े लोग एक साथ तीन से चार रसगुल्ले उठाकर भागने लगे। इसी दौरान माईक से आवाज गूंजी कि एक-एक रसगुल्ला लो, लेकिन किसी ने भी इस आवाज की तरफ ध्यान नहीं दिया और जिसके हाथ जितने रसगुल्ले आए वह मुंह मीठा करने को उन्हें ले उड़ा।


