बच्चों से सफाई विवाद में टीचर ने प्रिंसिपल को दिया कुर्सी से धक्का

बच्चों से सफाई विवाद में टीचर ने प्रिंसिपल को दिया कुर्सी से धक्का

मुरादाबाद। प्राइमरी स्कूल के भीतर बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले को लेकर हुए विवाद में प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर घमासान हुआ। इस दौरान दफ्तर में बैठी प्रिंसिपल को टीचर ने धक्का देकर गिरा दिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। मामला उजागर होने के बाद दोनों शिक्षिकाएं सस्पेंड कर दी गई।

दरअसल मुरादाबाद जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद के मूढ़ा पांडे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर ऊर्फ नंगला के स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच हुए घमासान का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक स्कूल की प्रिंसिपल शकुंतला देवी और टीचर संगीता रानी के बीच बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने के मामले को लेकर विवाद हो गया था। यह मामला इतना आगे तक बढ़ा कि प्रिंसिपल और टीचर में स्कूल के भीतर मारपीट हो गई।

बताया जा रहा है कि अपने दफ्तर में बैठी प्रिंसिपल को टीचर ने कुर्सी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मूढ़ा पांडे के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में जाकर जब बच्चों से पूछताछ की तो उसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट बीएसए के हवाले कर दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए फिलहाल प्रिंसिपल और टीचर दोनों को सस्पेंड करते हुए अलग-अलग स्कूलों से दोनों को अटैच कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top