UP कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर-योजनाओं के....

UP कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर-योजनाओं के....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, इस दौरान जनहित से संबंधित कई प्रस्तावों को कैबिनेट में अपनी परमिशन दी है।

बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोकवाणी भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक सहित अनेक मंत्री शामिल हुए।

कैबिनेट बैठक में प्रदेश से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और जनहित से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और कानून व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जो आगामी समय में प्रदेश की प्रगति को नई दिशा देंगे।

उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार "सबका साथ, सबका विकास" के मूलमंत्र को आधार बनाकर निरंतर कार्य कर रही है।

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी शाम तक शासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपलब्ध कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top