स्पा सेंटर पर पड़े छापे में अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश- चार लड़कियों..

मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में देर रात तक गुलजार रहने वाले स्पा सेंटर के भीतर अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस ने स्पा सेंटर के भीतर से चार लड़कियों के साथ उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर के रेलवे रोड पर स्थित कमल प्लाजा के भीतर मसाज के नाम पर संचालित किये जा रहे क्रिस्टल स्पा सेंटर पर पूरे होमवर्क के बाद छापामार कार्रवाई की।
रविवार की देर रात की गई इस छापामार कार्यवाही के जरिए पुलिस ने अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश करते हुए स्पा सेंटर से चार लड़कियों और उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के अंदर से जांच पड़ताल कर कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की है। जिनमें कंडोम पैकेट और नशीली दवाओं के सैंपल के अलावा आपत्तिजनक सामग्रियां भी शामिल है, इन सभी को जप्त कर लिया गया है।
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के अलावा महिला पुलिस की टीम शामिल रही है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के भीतर मोबाइल और मैसेज के जरिए ग्राहकों को आमंत्रित किया जाता था, जहां ऊंची फीस वसूल करने के बाद उन ग्राहकों को अनैतिक सेवाएं अवेलेबल कराई जाती थी।