चौराहे पर डग्गामार स्लीपर बस बनी आग का गोला-खिड़की से कूदे पैसेंजर

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज के मुख्य चौराहे पर डग्गामार स्लीपर बस में लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई, देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हुई बस में सवार तकरीबन एक सैकड़ा यात्रियों में से कई पैसेंजर ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। यात्रियों का सारा सामान बस में लगी आग में जलकर राख हो गया है।
बुधवार की तड़के राजधानी दिल्ली से तकरीबन एक सैकड़ा यात्रियों को लेकर सीतापुर जा रही डग्गामार स्लीपर बस जब लखीमपुर खीरी जनपद के मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंची तो वह यहां पर यात्रियों को उतारने के बाद बाकी बचे पैसेंजर को जलपान करने लगी।

इसी दौरान बस के पिछले हिस्से में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया, जब तक धुएं का कारण जानकर उसे खत्म करने की कोशिश की जाती उससे पहले ही कुछ ही पलों के भीतर बस में लगी आग में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
अचानक से आग के गोले में तब्दील हुई बस में सवार यात्रियों ने खिड़कियों एवं दरवाजा से बाहर निकाल कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बस में सवार यात्रियों को बचाने में स्थानीय लोगों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। इसके बावजूद तकरीबन 20 यात्री मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया।
आरोप है कि बस में आग लगने की जानकारी दिये तकरीबन 2 घंटे बाद दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच सके, लेकिन उस समय तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।
बस में लगी आग में जलकर यात्रियों का सामान भी खाक हो गया है।