अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़- गुडवर्क करने वाली टीम को SSP का इनाम

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री जब्त करते हुए अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले व विक्रय करने वाले 03 शातिर आरोपियों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
गौरतलब है कि दिनांक 05.07.25 को थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सठेडी नहर पुलिया से विज्ञाना कट मेरठ करनाल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर मेरठ-करनाल हाइवे से 500 मी0 पहले पडने वाले खण्डहर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है। उक्त सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची जहां 03 व्यक्तियों द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी कर तथा भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये।गिरफ्तार आरोपियों का नाम शाहरुख पुत्र रियासत निवासी ग्राम पिठलौखर थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष, जावेद पुत्र दाउद निवासी ग्राम नंगला थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर उम्र करीब 30 वर्ष, गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलाख निवासी ग्राम पिठलौखर थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 55 वर्ष और वांछित आरोपी का नाम दिपांशु पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम शेरगढी मेरठ है।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह तथा हम लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते हैं। हम लोग जगह बदल-बदल कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं जिससे पुलिस की पकड़ में ना आयें। हमलोग इस सुनसान जगह पर अवैध शस्त्रों के निर्माण का कार्य कर रहे थे तथा निर्मित किये गये शस्त्रों को मांग के आधार पर सप्लाई करते थे। हमलोग ग्राहकों की मांग के आधार पर भी अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हैं। हम लोग अवैध शस्त्रों का निर्माण कर अपने साथी दिपांशु उपरोक्त को देते हैं वो इन्हे उंचे दामों पर आगे सप्लाई करता है तथा मुनाफे के पैसों को हमलोग आपस में बांट लेते हैं। हम लोगों ने काफी असलाह तैयार कर लिये थे तथा जो अध-बने तमंचे हैं उन्हे तैयार कर रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण व सप्लाई करना स्वीकार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना बुढ़ाना पुलिस टीम को 20,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा उक्त सराहनीय कार्य में मुख्य रूप से कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र, सन्दीप कुमार, उपनिरीक्षक ललित कसाना, हेड कांस्टेबल संजय व कांस्टेबल नकुल को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।