मॉर्निंग वॉक पर निकली आई आईटियन ने बैराज पुल से गंगा में लगाई छलांग

मॉर्निंग वॉक पर निकली आई आईटियन ने बैराज पुल से गंगा में लगाई छलांग
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। चाचा की बेटी के साथ घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली कानपुर से बीटेक करने वाली छात्रा गंगा बैराज पर लगी रेलिंग पर चढ़ने के बाद गंगा में कूद गई। छात्रा के गंगा में छलांग लगाते ही मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में कूदी छात्रा की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सोमवार को खानपुर माजरा इलाके की रहने वाली संग्रह अमीन चौधरी वेद प्रकाश की बेटी रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकली थी। थोड़ी दूर स्थित बस अड्डे पर पहुंची ललिता ने अपनी चचेरी बहन अक्षी से कहा कि चलो गंगा बैराज पर घूम कर आते हैं, यहां से बस में सवार हुई दोनों युवतियां बैराज पर उतर गई।


इस दौरान ललिता टहलते टहलते अचानक रेलिंग पर चढ़ी और जब तक अक्षी कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसने गंगा में छलांग लगा दी। बहन को गंगा में डूबता देख बुरी तरह से घबराई अक्षी मदद के लिए चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर छात्रि की सर्चिंग शुरू कराई। पुलिस ने बताया है कि जहां पर ललित कूदी है वहां पर गंगा की गहराई तकरीबन 20 फुट से भी ज्यादा है। सिंचाई विभाग की टीम ने उस तरफ खुले बैराज के गेट को बंद कर दिया है। छात्रा की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top