आईआईटी स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद कर किया सुसाइड

मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया है। बिल्डिंग से नीचे गिरे स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 22 वर्षीय स्टूडेंट रोहित ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद कर सुसाइड कर लिया है।
सूचना पर दौड़ी पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है किदेश की राजधानी दिल्ली का रहने वाला 22 साल का रोहित आईआईटी बॉम्बे में साइंस स्ट्रीम में स्टडी कर रहा था।सुसाइड की यह घटना शनिवार के तड़के की होना बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग से नीचे गिरे स्टूडेंट को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाला रोहित एक अन्य स्टूडेंट के साथ होटल की छत पर अपने मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी दौरान रोहित ने बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।