चचा MLA तो डर काहे का-भतीजे ने इंस्टाग्राम पर लहराई पिस्टल

चचा MLA तो डर काहे का-भतीजे ने इंस्टाग्राम पर लहराई पिस्टल
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। होटल परिसर में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भतीजे ने पिस्टल लहराते हुए REEL बनाई और उसे दबंगई के गाने के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो को लेकर कांग्रेस ने इस संबंध में तुरंत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की डिमांड उठाई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर होटल परिसर में पिस्टल के साथ बनाया गया वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह उर्फ पिंचू का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो में विधायक के भतीजे इंस्टाग्राम REEL में खुलेआम पिस्टल लहरा रहे हैं। REEL के साथ चर्चित गीत रेल दिया जाएगा भी लगा हुआ है। इस गाने पर REEL बनाते हुए विधायक के भतीजे होटल से निकल रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि होटल के कमरे के भीतर से निकलते ही दरवाजे पर खड़ा दोस्त विधायक के भतीजे के हाथ में पिस्टल थमा देता है, फिर हाथ में पिस्टल लेकर विधायक के भतीजे फोन पर बात करते हुए बाहर की तरफ निकलते हैं। तकरीबन 38 सेकंड के इस वीडियो के बैकग्राउंड में कोई भी बाहुबली को झेल दिया जाएगा, प्यार से समझ लीजिए नहीं तो रेल दिया जाएगा, गाना भी गूंज रहा है।

सोशल मीडिया पर खुलेआम पिस्टल लहराते हुए विधायक के भतीजे का वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी अपनी टिप्पणी दे रहे हैं। कमेंट में सबसे ज्यादा लोगों ने लिखा है चाचा हमारे विधायक है तो फिर डर काहे का? कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत सक्रिय होते हुए पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अब वाराणसी पुलिस ही इस बात को साफ कर सकती है कि असलाह के साथ बनारस में प्रदर्शन करने की क्या छूट दी गई है?

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top