दोपहिया वाहन चालक ने नहीं पहना हेलमेट तो नहीं मिलेगा पेट्रोल और शराब

दोपहिया वाहन चालक ने नहीं पहना हेलमेट तो नहीं मिलेगा पेट्रोल और शराब

नई दिल्ली। अगर आप दोपहिया वाहन चालक हैं और आपने हेलमेट नहीं लगाया है तो अब आपको शराब और पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है।

गौरतलब है कि अक्सर दोपहिया वाहन पर चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं, जिस कारण एक्सीडेंट में ऐसे लोगों की मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के प्रशासन ने आम पब्लिक को जागरूक करने और सड़क सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मौत की दर को कम करने के लिए नया नियम लागू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा और एसपी योगेश पटेल ने पुलिस प्रशासन और पेट्रोल पंप तथा शराब की दुकान के संचालकों को आदेश दिया है कि अब जिले में बिना हेलमेट के किसी को भी शराब और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिला पुलिस प्रशासन के सख्त आदेश का ही नतीजा है कि बालोद जिले में शराब की दुकानों पर लोग हेलमेट पहनकर शराब खरीदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के मुताबिक हेलमेट के बिना वाहन चलाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि यह जान के लिए भी खतरा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस आदेश के बाद सभी शराब की दुकानों और पेट्रोल पंपों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है जो आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा और एसपी योगेश पटेल की इस मुहिम का असर दिखाई पड़ रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top