IED ब्लास्ट-सर्चिंग पर निकली टीम का एक जवान शहीद तीन जख्मी- पैर रखते..

बीजापुर। सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली DRG टीम का एक नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गया है जख्मी हुए तीन जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई एक बड़ी घटना में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर DRG का एक जवान शहीद हो गया है।

यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी, इसी दौरान पैर रखते ही हुए आईईडी ब्लॉस्ट की चपेट में आकर DRG का जवान दिनेश नाग शहीद हो गया।

भोपालपटनम थाना क्षेत्र में हुए इस बड़े हादसे में जख्मी हुए तीन जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्चिंग के दौरान भोपालपटनम इलाके के उल्लूर के जंगल में सोमवार की सवेरे आईईडी ब्लास्ट हो गया।
Next Story
epmty
epmty