मंगाया था पनीर- जोमैटो में भेज दिया काली मिर्च चिकन- टूटा सावन व्रत

मंगाया था पनीर- जोमैटो में भेज दिया काली मिर्च चिकन- टूटा सावन व्रत

लखनऊ। श्रावण मास के उपवास दौरान मंगायें गए काली मिर्च पनीर के आर्डर के बजाय जोमैटो ने चिकन काली मिर्च डिलीवर कर दिया। जिससे दो युवकों की तबीयत बिगड़ गई और सावन का व्रत भी टूट गया। इस मामले को लेकर आपूर्ति करने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

श्रावण मास का उपवास रखने के बावजूद श्रद्धालु जीभ के चटखारे का परित्याग नहीं कर पा रहे हैं। बाजार की तली भुनी चीजें खाने के आदी हो चुके लोगों की तरह राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले मनीष तिवारी जो सावन का उपवास रख रहे हैं, उन्होंने अपने दोस्त विशाल शर्मा के साथ गोमती नगर स्थित पंचवटी कॉलोनी में बैठकर पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था।

जोमैटो एप के जरिए इस आर्डर की आपूर्ति चाइनीस वॉक नाम के रेस्टोरेंट की ओर से की गई थी, जब डिलीवरी पैकेट आया तो बगैर किसी संदेह के चारों लोगों ने वह डिश परोस ली।

जैसे ही मनीष ने पहला निवाला मुंह के अंदर रखा तो उसे शक हुआ कि यह पनीर नहीं है। जब चारों दोस्तों ने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि वह काली मिर्च चिकन है।

इस दौरान विशाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी, क्योंकि विशाल शर्मा के मुताबिक उसे चिकन से एलर्जी है।

मनीष का कहना है कि यह घटना न केवल शारीरिक रूप से खतरनाक थी बल्कि उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाली थी।

मनीष तिवारी के मुताबिक जब वह इस बाबत शिकायत करने रेस्टोरेंट पहुंचे तो स्टाफ ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि आर्डर में गड़बड़ी हुई है और गलती से चिकन भेज दिया गया था।

इसके बाद मनीष ने विभूति खंड थाने में शिकायती पत्र देते हुए रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की डिमांड की है।

उल्लेखनीय है कि आमतौर पर किसी भी तरह का व्रत रखने के दौरान बाजार में मिलने वाली चीज से दूर रहा जाता है लेकिन मौजूदा समय में बाजार की तालिबानी खान की चीज खाने के आदी हो चुके लोग व्रत उपवास के दौरान भी रेस्टोरेंट से मंगाई खाने का चटखारा लेने से नहीं चूकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top