मौत से भाग रही सैंकड़ों भेड़ काल के गाल में समाई- ट्रेनों से कटी

मौत से भाग रही सैंकड़ों भेड़ काल के गाल में समाई- ट्रेनों से कटी

भोजपुर। रेलवे स्टेशन के समीप हुए बड़े हादसे में मौत से डर कर दूर भाग रही सैंकड़ों भेड़ों की जिंदगी पर मौत ने आखिर झपट्टा मार ही दिया। दो रेल गाड़ियों की चपेट में आने से 400 से भी ज्यादा भेडों की मौत हो गई है।

रविवार को सामने आए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत बिहार के भोजपुर जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना रेल खंड के सिकरिया- बनाही रेलवे स्टेशन के समीप दो रेल गाड़ियों की चपेट में आकर भेड़ों के बड़े झुंड की मौत हो गई है।

ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब भेडों के झुंड पर सियार एवं कुत्तों ने हमला बोल दिया था। मौत से बुरी तरह डरी भेड हड़बड़ाहट में वहां से भाग खड़ी हुई थी।

हड़बड़ाहट में जिस समय वह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तो इसी दौरान अप एवं डाउन ट्रैक पर ट्रेन आ गई, जिससे रेल गाड़ियों की चपेट में आई 400 से भी ज्यादा भेडों की मौत हो गई है।

घटना के बाद सामने आए रेलवे ट्रैक के नजदीक के वीडियो में कई भेड़ें वहां पर मरी हुई दिखाई दे रही है, रेलवे ट्रैक पर भी खून के छींटें बिखरे हुए हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक इस बड़े हादसे में 18 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, यह हादसा ऐसे स्थान पर हुआ है जहां जंगल झाड़ और टिल्ला जैसी जगह पर इस तरह की भेड़ों के पालक रहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top