स्टॉक यार्ड में मारुति की सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी- बचाने को...

बहादुरगढ़। मुंगेशपुर ड्रेन के एक स्थान पर टूट जाने के बाद वहां से सैलाब बनकर निकले पानी ने आसपास के इलाकों में अपना डेरा जमा लिया। मारुति कंपनी के स्टाक यार्ड में पानी के घुस जाने से वहां पर खड़ी सैकड़ों गाड़ियां पानी ने डूब गई।
रविवार को भी हरियाणा में मानसून का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। आज पानीपत में जमकर बारिश हुई है। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, पानीपत और सोनीपत, जींद, सिरसा आदि स्थानों पर आज शाम के समय बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है।
इस बीच बहादुरगढ़ में मुंगेशपुर ड्रेन के एक स्थान से टूट जाने के बाद वहां से निकले पानी के भारी सैलाब ने आसपास के इलाके में अपना डेरा जमा लिया। जिससे अनेक घरों एवं दुकानों में पानी घुस गया।
इससे मारुति कंपनी का स्टॉक यार्ड भी अछूता नहीं रहा। मारुति कंपनी के स्टॉक यार्ड में पानी भर जाने से वहां पर खड़ी तकरीबन 300 गाड़ियां भी पानी में डूब गई है।
उधर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज अंबाला और फतेहाबाद में जल भराव वाले इलाकों का दौरा किया और कहा कि सभी मिलकर इस प्राकृतिक आपदा का मुकाबला करेंगे।