बाबरी की नींव रखने वाले हुमायूं ने वापस लिया हिंदू उम्मीदवार का नाम

बाबरी की नींव रखने वाले हुमायूं ने वापस लिया हिंदू उम्मीदवार का नाम
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। मुर्शिदाबाद में बाबरी स्टाइल मस्जिद बनाने की नींव रखकर सुर्खियों में आए जनता उन्नयन पार्टी के संस्थापक ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए दक्षिण कोलकाता की बालीगंज सीट से पार्टी उम्मीदवार घोषित की गई निशा चटर्जी का नाम वापस ले लिया है। निशा चटर्जी ने हुमायूं कबीर के इस फैसले को धर्म से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

पश्चिम बंगाल में जनता उन्नयन पार्टी की स्थापना करके सुर्खियों में आए निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के लिए दक्षिण कोलकाता की बालीगंज विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार घोषित की गई निशा चटर्जी का नाम वापस लेते हुए उन्हें कैंडिडेट के तौर पर हटा दिया है। हुमायूं कबीर का कहना है कि निशा चटर्जी की सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें और वीडियो मेरी पार्टी की छवि के अनुरूप नहीं है और निशा चटर्जी को उम्मीदवार बनाए रखने से जनता के बीच इसका गलत संदेश जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर को इसी महीने की शुरुआत में राज्य के मुर्शिदाबाद में बाबरी स्टाइल मस्जिद बनाने की घोषणा के कारण तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद हुमायूं कबीर ने सोमवार को ही जनता उन्नयन पार्टी के नाम से अपना नया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया था और इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने राज्य की विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम भी डिक्लेअर किए थे।

उम्मीदवार का नाम लिए जाने के फैसले पर अपनी सफाई देते हुए वायु कबीर ने कहा है कि मैंने निशा चटर्जी की कुछ तस्वीरें और रील सोशल मीडिया पर देखी है, जिन्हें देखकर मुझे लगा कि वह हमारी पार्टी की उम्मीदवार नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा। हुमायूं कबीर ने संकेत दिया है कि बालीगंज विधानसभा सीट के लिए नई महिला कैंडिडेट की जल्द घोषणा की जाएगी और इस बार कैंडिडेट मुस्लिम समुदाय से हो सकती है। उधर उम्मीदवारी से हटाई गई निशा चटर्जी ने हुमायूं कबीर के इस फैसले को धर्म से जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्हें केवल इसलिए हटाया गया है क्योंकि वह हिंदू समुदाय से हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top