गणपति विसर्जन यात्रा में भारी बवाल- दो समुदाय के लोग भिडे- मस्जिद से..

गणपति विसर्जन यात्रा में भारी बवाल- दो समुदाय के लोग भिडे- मस्जिद से..

बंगलुरु। गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान जमकर हुए बवाल में दो समुदाय के लोग बुरी तरह से भिड़ गए। आरोप है कि मस्जिद के भीतर से पथराव किए जाने के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर बरसाए गए। इस बवाल ने घायल हुए 8 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हिंसा की इस घटना के बाद इलाके में बने भारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धार 144 लागू कर दी है।

सोमवार को मांड्या जनपद के पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार की रात मददुर कस्बे में हिंदू समुदाय के लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो समुदाय के बीच आपस में सांप्रदायिक झड़प हो गई।

पुलिस का कहना है कि दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा कथित तौर पर शोभा यात्रा पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति बेहद तनाव पूर्ण हो गई, जिससे चारों तरफ व्यापक अशांति का माहौल बन गया।

पुलिस के मुताबिक यह झड़प उस समय हुई जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन यात्रा में हिस्सा लेते हुए गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे‌

आरोप है कि इस दौरान मस्जिद के भीतर से शोभा यात्रा पर पथराव किया गया। दो समुदाय के युवकों के बीच झड़प की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लोगों को डंडे फटकार कर वहां से खदेड़ा।

पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादांडी भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुददर में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिससे तनाव नहीं बढे। बाद में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश प्रतिमा को विसर्जित कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top