झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग- फटे सिलेंडरों ने मचाई तबाही

लखनऊ। राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में पड़ी झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग में भीतर रखे गैस सिलेंडरों के फटने से मौके पर तबाही मच गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की कई गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
राजधानी लखनऊ के मडियाहू थाना क्षेत्र की श्याम विहार कॉलोनी के पास फैजुल्लागंज इलाके में झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे लोगों के आशियानों में आग लग गई। हवा चलने की वजह से आग इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते कई लोगों के आशियाने जलकर राख हो गए।
जल रही झुग्गी झोपड़ियों में रखें खाना बनाने के गैस सिलेंडरों ने स्थिति को और अधिक विकराल बना दिया। धमाके के साथ फटे गैस सिलेंडरों की दहशत से इलाके में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग पर काबू पाया है।
चीफ फायर ऑफिसर ने बताया है कि आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया था, लेकिन लगातार की गई कोशिशों के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए हैं।