ओ लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऐसे करें आवेदन- जानिए पात्रता

मुजफ्फरनगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत हेतु दिनांक 14/07/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत हेतु आनलाइन आवेदन की पात्रता एवं शर्ते निम्न प्रकार है। इस योजना के अन्तर्गत रु० 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से आय सीमा में आने वाले शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों को ओ-लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। प्रशिक्षणार्थी शिक्षित बेरोजगार हो तथा किसी भी स्त्रोत से छात्रवृत्ति / शासकीय सहायता न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के माध्यम से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर नियत तिथि दिनांक 14/07/2025 तक तक आनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित दिनांक 14/07/2025 की सायं 5ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भूतल विकास भवन, मुजफ्फरनगर में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय, भूतल विकास भवन, में सम्पर्क कर सकते हैं।