लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त हुआ मकान- लोगों ने भाग कर बचाई जान

चमोली। लगातार हो रही बारिश के दौरान हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। भीतर मौजूद परिवार के लोगों ने घर के भीतर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है।
बुधवार को चमोली जनपद के उर्गम घाटी के रांतातोक में बीती रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दो परिवारों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
लैंडस्लाइड की यह घटना जिस समय हुई उस वक्त क्षतिग्रस्त हुए मकानों में दोनों ही परिवार के सदस्य मौजूद थे, जैसे ही यह आपदा हुई वैसे ही भीतर मौजूद लोगों ने मकान से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने बताया है कि इलाके में हो रही भारी बारिश एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लापरवाही के कारण दो परिवारों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है। क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकानों से ऊपर से प्रधानमंत्री सड़क निर्माणाधीन है।
उधर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।