लैंडस्लाइड से ढहा मकान- परिवार के 5 लोग मलबे में दबे- 3 की मौत

शिमला। विदा होने की तैयारी कर रहा मानसून अभी तक हिमाचल में तबाही मचाने में लगा हुआ है। मंडी के गांव में हुए लैंडस्लाइड में गिरे मकान के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए, इनमें से तीन की मौत हो गई है। उधर बस स्टैंड में बारिश से भारी नुकसान हुआ है, सरकारी बसों के साथ गाड़ी भी पानी में बह गई है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में निहारी के ब्रगटा गांव में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर एक मकान भरभराकर ढह गया है, गिरे मकान के मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए।

मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए दो लोगों को मलबा हटाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि इस हादसे में सास, बहू और पोते की मौत हो गई है।
उधर मंडी के धर्मपुर में भी बीती रात हुई भारी बारिश के दौरान भारी नुकसान हुआ है, बस स्टैंड में पार्क की गई 10 से भी ज्यादा सरकारी बसें और गाड़ियां पानी के सैलाब में बह गई है।

थाना प्रभारी विनोद ने बताया है कि एक ट्रैवलर सवार और एक मेडिकल स्टोर संचालक अभी तक लापता है, यह घटना उस समय हुई जब धर्मपुर में भारी बारिश के बाद नाले में बाढ़ आ गई। इससे कई घरों की पहली मंजिल पानी में डूब गई।