बारिश से ढहा मकान- परिवार ने समय रहते भागकर बचाई जान

मेरठ। मेट्रो सिटी के शाहपीर गेट इलाके में हुई मकान गिरने की घटना में अरशद के मकान का ढांचा अचानक भरभराकर गिर गया। सौभाग्य से मकान गिरने से पहले परिवार के सभी सदस्य वहां से निकलकर भाग चुके थे। घटना के समय मौके पर मौजूद लोग भी गिरे मकान के मलबे की चपेट में आने से बाल बाल बच गए हैं।
बृहस्पतिवार को मेट्रो सिटी मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट में स्थित अरशद के पुराने मकान का ढांचा अचानक से भरभराकर गिर गया। गनीमत इस बात की रही है कि मकान गिरने से पहले ही परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गए थे।
घटना के समय सड़क पर मौजूद लोग भी गिरे मकान के मलबे की चपेट में आने से बार-बार बच गए। मकान से टच हुई बिजली की हाई वोल्टेज लाइन को स्थानीय लोगों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया है।
मकान गिरने की इस घटना की वजह से आसपास के मकान में भी दरारें पड़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गिरे मकान का मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया है।