गांव की गालियों तक पहुंचा गरम गोश्त का कारोबार-चार युवतियां एवं एक..

बरेली। गरम गोश्त का कारोबार अब गांव देहात तक पहुंच गया है। पहली बार ग्रामीण इलाके में चलते मिले सेक्स रैकेट का खुलासा कर पुलिस ने इस मामले में चार युवतियों के साथ एक युवक की अरेस्टिंग दिखाई है। सेक्स रैकेट का खुलासा कस्टमरों के बीच आपस में हुई लड़ाई की वजह से हो सका है।
बरेली पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछौला गांव की काशीराम कॉलोनी में छापा मार कार्यवाही करते हुए लंबे समय से चल रहे देह कारोबार के अड्डे का खुलासा किया है। यह मामला ग्राहकों की आपसी लड़ाई की वजह से खुल सका है। बताया जा रहा है कि गरम गोश्त का रसास्वादन करने के लिए पहुंचे ग्राहकों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन किए जाने पर वहां सेक्स रैकेट चलता मिला। इसके बाद थाना नवाबगंज पुलिस में छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से पांच महिलाओं के साथ पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें थाने पर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद चार युवकों को तथा एक युवती को छोड़ दिया गया, जबकि चार युवकों के साथ एक युवक की इस मामले में गिरफ्तारी दिखाई गई है।