चार मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग मां-बाप और तीन बेटियां जली जिंदा

चार मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग मां-बाप और तीन बेटियां जली जिंदा

कानपुर। चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग ने मौत का तांडव मचाते हुए मां-बाप और उनकी तीन बेटियों को जिंदा ही जलाकर मौत के मुंह में पहुंचा दिया है। हालात ऐसे भयंकर थे कि बेटी का शव अपनी मां से लिपटा हुआ मिला है। परिवार को बचाने अंदर गया पिता भी आग में जलकर मौत का निवाला बन गया।

महानगर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में चार मंजिला बिल्डिंग के निचले हिस्से की दो इमारत में चप्पल बनाने की फैक्ट्री और तीसरी मंजिल पर भाई तथा चौथी मंजिल पर खुद रहने वाला आकिल का बड़ा बेटा दानिश बीती रात अपने मकान में मौजूद था। इसी दौरान चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने तीसरी मंजिल पर फंसे दानिश के भाई काशिफ के परिवार को रेस्क्यू कर लिया।

फायरफाइटर सीढी लगाकर बिल्डिंग के अंदर जाने का प्रयास करते रहे, मगर धुआं अधिक होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाए। इस दौरान चौथी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहने वाला 45 वर्षीय मोहम्मद दानिश, उसकी 42 वर्षीय पत्नी नजमी सबा, 15 वर्षीय बेटी सारा, 12 वर्षीय बेटी सिमर, 7 वर्षीय बेटी इनाया मकान में ही फंसी हुई थी। लेकिन इन सभी को समय रहते निकाला नहीं जा सका, जिसके चलते मां बाप के साथ उनकी तीन बेटियां भी आग में जिंदा जल गई। एक बेटी अपनी जान बचाने के लिए मां से लिपट गई, दोनों का आपस में लिपटा हुआ शव आग से बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह आग पहले बेसमेंट में लगी थी, इसके बाद तेजी के साथ फैलते हुए 20 मिनट के भीतर ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। घर में रखें सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रमों में विस्फोट होने लगा। पहले हुए दो धमाकों के बाद तीसरा विस्फोट हुआ, जिससे बगल की बिल्डिंग में जूता चप्पल का गोदाम भी आपकी चपेट में आ गया। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top