लाइव इन रिलेशन का खौफनाक अंत- आशा को मारकर ट्रक में फेंक गया शमसुद्दीन

बेंगलुरु। रिलेशनशिप में रह रहे महिला पुरुष के प्रेम का दुखद अंत हो गया है। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद शमसुद्दीन नाम के व्यक्ति ने अपने साथ रिलेशनशिप में रहने वाली आशा का गला घोंटा और उसे बोरे में भर कर कूड़े के ट्रक में फेंक गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
बेंगलुरु नगर निगम की ओर से शहर में कचरा उठाने के लिए लगाए गए एक ट्रक के भीतर बड़े से पॉलिथीन में बदबू आ रही थी, जब बैक को खोलकर देखा गया तो उसमें महिला की लाश को देखकर लोगों के होश उड़ गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और हत्या का मुकदमा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई दिनों की जांच के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सबूतों के सहारे महिला के प्रेमी मोहम्मद शमसुद्दीन तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि मूल रूप से रहने वाले 40 साल के शमसुद्दीन के महिला के साथ पिछले तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप के संबंध थे। दोनों बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके की एक सोसायटी में किराए पर रह रहे थे।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शमसुद्दीन ने बताया है कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और वह भी दो बच्चों की मां थी।
सोमवार को बेंगलुरु साउथ के डिप्टी कमिश्नर लोकेश्वर जगलसर ने बताया है कि मोहम्मद शमसुद्दीन की आशा के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया था।
इसी दौरान गुस्से में आए शमसुद्दीन ने आशा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद शमसुद्दीन ने महिला के शव को एक पॉलिथीन में भरा और उसे बाइक पर ले गया। एक स्थान पर खड़ा मिले कूड़ा करकट इकठ्ठा करने वाले ट्रक में उसने पॉलिथीन को फेंक दिया।
बाइक पर आने जाने और बोरे में भरे शव को ट्रक में फेंकने की घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई, जिसके सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।