वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर का सम्मान समारोह सम्पन्न

वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर का सम्मान समारोह सम्पन्न

मुज़फ्फरनगर। आज दिनांक 2 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को आलू मंडी, मुजफ्फरनगर स्थित समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर (रजि.) का एक भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं नवनियुक्त महामंत्री विश्वजीत गोयल का समाजजनों ने गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। उन्हें फूलमालाएँ पहनाकर तथा पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह नियुक्ति एक लम्बी चुनावी प्रक्रिया के पश्चात पूर्ण बहुमत से हुई है।


सभा का संचालन नीरज बंसल ने किया तथा अध्यक्षता संदीप अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “हम सदैव तन, मन और धन से समाज के साथ खड़े रहेंगे। जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होगी, हम कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देंगे। इसके पश्चात अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं महामंत्री विश्वजीत गोयल एवं ने समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से युवाओं को आगे लाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्रहित और सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है, चाहे वह राजस्व संग्रह हो, गरीब तबके की मदद हो अथवा कन्याओं के विवाह का सहयोग – वैश्य समाज हर क्षेत्र में समाजसेवा हेतु तत्पर रहता है।

अंत में नचिकांत गर्ग एवं नीरज बंसल ने अध्यक्ष एवं महामंत्री का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।


सभा में उपस्थित अतिथिगण

कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों संदीप अग्रवाल, नचिकांत गर्ग, सचिन मित्तल, अनुज गर्ग, गौरव अग्रवाल, संजय बंसल, अविरल मित्तल,राहुल बंसल, नीरज बंसल, संदीप गर्ग, पुनीत गर्ग, केशव मोहन, रोहिल बंसल, अंशुमान अग्रवाल, पुनीत बंसल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं एवं वैश्य समाज की एकता व उन्नति हेतु अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top