एस.डी. कॉलेज मुजफ्फरनगर में गृहविज्ञान विभाग की फ्रेशर पार्टी 2025

मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के गृहविज्ञान विभाग में मंगलवार को एमएससी (फूड एंड न्यूट्रिशन) और बीएससी (होम साइंस) की नवागंतुक छात्राओं के स्वागत में “Fresher Party 2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. सचिन गोयल, ओमकार सिंह, डॉ. श्वेता संगल तथा गृहविज्ञान संकाय की शिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को फ्रेशर पार्टी की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नृत्य, गीत, फैशन शो और मनोरंजक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सृष्टि, वैष्णवी, तनु, कनिष्का, कशिश, तनु बालियान, प्राची, रितिका, इशिका, अदीबा, अनन्या, दीक्षा, गुनगुन, खुशी, अफ़्शा, महक, रिया, वैष्णवी, शीतल, शीबा, अंजली, शगुन मित्तल, पायल और विदुषी आदि छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल की घोषणा के अनुसार एमएससी (फूड एंड न्यूट्रिशन) प्रथम वर्ष से मिस फ्रेशर वैष्णवी अग्रवाल, मिस चार्मिंग गुड़िया पाल और मिस ब्यूटी शीतल कुशवाह रहीं।बीएससी (होम साइंस) प्रथम वर्ष से मिस फ्रेशर शगुन मित्तल, मिस चार्मिंग दीक्षा शर्मा और मिस ब्यूटी तनु बालियान बनीं।
निर्णायक मंडल में डॉ. श्वेता सिंघल और शिवांगी वशिष्ठ शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलू राठी के निर्देशन में नाहिद और कशिश ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ. सचिन गोयल ने सभी छात्राओं और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “आज के समय में कन्याओं को शिक्षित करना समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पढ़ी-लिखी बेटियां न केवल आत्मनिर्भर बनती हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करती हैं।”
इस अवसर पर गृहविज्ञान संकाय से अंजू कुमारी, नीतु शर्मा, श्रीमती नीलू राठी, शिवांगी पुण्डीर, शाजिया रहबर, अंकित धामा, कमर रज़ा, नितिन गोयल, कृष्ण कुमार और संकेत जैन सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


