कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित-स्कूल गए बच्चे वापस बुलाए

लखनऊ। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जनपदों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वैन तथा अन्य संसाधनों से रवाना कर दिए गए बच्चे वापस बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन की ओर से कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे की ओर से घोषित किए गए अवकाश को लेकर कहा गया है कि जो बच्चे स्कूल के लिए रवाना कर दिए गए हैं उन्हें वापस बुला लिया जाए।
छुट्टी के आदेश के देर से आने की वजह से कई स्कूलों के बच्चे सवेरे की बारिश के बावजूद अपने-अपने स्कूलों के लिए रवाना हो गए थे।
लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर के स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारियों द्वारा इस बाबत चिट्ठी जारी करते हुए स्कूलों को आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।