हिजबुल का ट्रेनिंग कैंप- जैश का चीफ हेड क्वार्टर- लादेन का मरकज ध्वस्त

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के जवाब में इंडियन एयर फोर्स की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेड क्वार्टर रहे मरकज सुभान अल्लाह को भी अपना निशाना बनाया है।
बुधवार को इंडियन एयर फोर्स की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के नाम से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दी गई एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के नो ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

इंडियन आर्मी द्वारा ध्वस्त किए गए ठिकानों में जैश ए मोहम्मद के चार, लश्कर ए तैयबा के तीन और हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ठिकाने शामिल है, जहां आतंकवाद की फैक्ट्री चल कर आतंकियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता था।
भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेड क्वार्टर रहे मरकज सुभानल्लाह को निशाना बनाया है। बहावलपुर शहर जैश ए मोहम्मद का गढ़ होना बताया जाता है।
इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के मुरीदके शहर की उमालपुरा मस्जिद को निशाना बनाया है, जिसे लश्कर ए तैयबा का मुख्य केंद्र माना जाता है।
मिल रही खबरों के मुताबिक मुरीदके में ही लश्कर का मरकज तैयब परिसर है जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है, इसके अलावा भारत ने मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद और कोटली में अब्बत मस्जिद को भी अपना निशाना बनाया है।