हाईवे का सफर हुआ सस्ता- टोल टैक्स की दरें हुई कम- गाड़ी चालकों..

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से लागू की गई यूनिफॉर्म पॉलिसी के अंतर्गत देश भर में टोल की दरों में परिवर्तन कर दिया गया है, लागू की गई नई दरों के आते ही विभिन्न टोल प्लाजा पर टोल कंपनियों ने नई दरों को अपडेट कर दिया है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से गाड़ी वालों को दी गई एक बड़ी राहत के अंतर्गत देश भर में शुक्रवार को आधी रात से टोल की नई दरे लागू कर दी गई है। इससे गाड़ी चालकों को बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दी है, क्योंकि टोल की दरों में प्रति फेरे 5 रुपए से लेकर₹25 तक की कटौती की गई है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के क्षेत्रीय दफ्तर चंडीगढ़ की ओर से 29 सितंबर को जारी की गई चिट्ठी में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने-अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई दर वर्ष 2004- 05 के बजाय 2011- 12 को आधार मानकर नई दरे टोल प्रस्तावित करने को कहा गया था, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा टोल की नई दरें निर्धारित की गई है।
शनिवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने बताया है कि टोल प्लाजा पर टोल की नई संशोधित दरें शुक्रवार को आधी रात से लागू कर दी गई है।