कांवड़ियों के हवाले हुआ हाईवे- सास को बैठक बहू कांवड़ लेकर निकली

कांवड़ियों के हवाले हुआ हाईवे- सास को बैठक बहू कांवड़ लेकर निकली

मुरादाबाद। श्रावण मास के आखिरी सोमवार से पहले बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों ने शहर के साथ हाईवे को पूरी तरह से शिवमय बना दिया है, जिसके चलते कांवड़ियों के हवाले हुए हाईवे से बहू अपनी सास को कांवड़ में बैठाकर जलाभिषेक के लिए निकली है।


सोमवार को मुरादाबाद में दिल्ली- लखनऊ हाईवे बृजघाट से लेकर मुरादाबाद तक तकरीबन पूरी तरह कांवड़ियों के हवाले कर दिया गया है। श्रावण मास के अंतिम सोमवार से पहले रविवार को बड़ी संख्या में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर निकले कावड़ियों ने पूरे शहर के साथ हाईवे को भी शिवमय बना दिया है।

गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से गंगाजल लेकर मुरादाबाद पहुंचने वाले कांवड़ियों का सिलसिला लगातार जारी है। अपनी सास को कांवड़ में बैठाकर बहू बृजघाट से जल लेकर मुरादाबाद पहुंची, बातचीत में बताया कि मेरी सारी मन्नत पूरी हो गई है।


मुरादाबाद से ब्रजघाट तक उमड़े कांवड़ियों के सैलाब को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा हाईवे सोमवार तक के लिए जीरो ट्रैफिक जोन में तब्दील कर दिया गया है।

हाईवे पर तकरीबन 50 किलोमीटर दूर तक कांवड़िया ही कांवड़िया नजर आ रहे हैं, बृजघाट से जल लेकर मुरादाबाद, बरेली और रामपुर के कांवड़ियां मुरादाबाद से होकर गुजर रहे हैं। पूरा हाईवे और शहर बम भोले और हर हर महादेव के जय घोष से गूंज रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top