बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा-6 माह से फरार पति की पत्नी ने की जमकर कुटाई

बिजनौर। सड़क पर उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, जब पिछले तकरीबन 6 महीने से फरार चल रहा पति अपनी पत्नी के हाथ लग गया। महिला ने पति को दबोच कर बीच सड़क पर ही उसकी कुटाई कर डाली। महिला के हाथों सड़क पर एक पुरुष को पिटते देख मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बृहस्पतिवार को शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के पास से होती हुई जा रही महिला ने अचानक रास्ते में मिले एक व्यक्ति को रोक लिया और सबके सामने बीच सड़क पर उसकी कुटाई करनी शुरू कर दी। गोद में तकरीबन डेढ़ साल की बच्ची को लेकर व्यक्ति की पिटाई कर रही महिला को देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बाद में छानबीन किए जाने पर पता चला कि नूरपुर थाना क्षेत्र के पनिया वाला गांव के रहने वाले माजिद के साथ आफरीन की शादी हुई थी। दोनों के 3 बच्चे हुए, जिनमें 6 साल की बेटी, 4 साल का बेटा और डेढ़ साल की छोटी बच्ची मौजूद है।
महिला का आरोप है कि माजिद ने पिछले तकरीबन 6 महीने पहले घर छोड़ दिया था, उसी समय से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहकर उनके परवरिश कर रही है। आफरीन का कहना है कि उसका पति अक्सर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता है और उसे मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकता है।
बृहस्पतिवार की सवेरे जब आफरीन अपनी मौसी के घर थी, उसी समय वहां पर पहुंचा माजिद उसे धमकाने लगा और तकरीबन 7:45 बजे दोनों का विवाद जब सड़क पर आ गया तो आफरीन ने मस्जिद की कुटाई कर दी।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को महिला थाने ले गई है, जहां दोनों के बीच फिलहाल समझौते की कोशिश चल रही है।